कांग्रेस का तंज, '2 साल में देश मांगे हिसाब, किसका साथ और कहां है विकास? |
केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए। इस मौके पर केंद्र सरकार जहां विकास पर्व मना रही है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने में लगी है। अहमदाबाद में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अब लोग कह रहे हैं कि 'कोई लौटा दो बीते हुए दिन'। वहीं दिल्ली में कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाषणवीर मोदी दो साल में कर्मवीर नहीं बन पाए। कांग्रेस नेताओं ने तंज करते हुए पूछा कि दो सााल में देश मांगे हिसाब, किसका साथ और कहां है विकास?
कांग्रेस ने मोदी सरकार के साल के दो साल पूरे होने के मौके पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला। उनहोंने कहा कि भाषणवीर मोदी दो साल में कर्मवीर नहीं बन पाए। सिर्फ भाषण, शासन नहीं। रनदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'मोदी स्तुति' ही इस सरकार का चरित्र बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मोदी की तुलना भगवान से करने लगे हैं।
गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 'हर शाख पे उल्लू बैठे हैं, अंजामे गुलिस्तां क्या होगा। या रब वो न समझे हैं, न समझेंगे मेरी बात । आजाद ने कहा कि मोदी सरकार ने खोखले वादे किए। देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है, मंहगाई बढ़ गई है। बैंकिंग सिस्टम ध्वस्त हो रहा है, ब्लैक मनी वापस लाने का वादा तो खोखला ही था। यह सरकार योजनाओं का नाम बदलकर उनकी रीपैकेजिंग करने में माहिर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें