बाड़मेरः नाबालिग लड़की हत्या मामले में राहुल गांधी ने की सीबीआइ जांच की मांग |
कांग्रेस दलित सम्मेलन से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बाड़मेर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने दलित नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की और सारी जानकारी ली। मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की है।
नाबालिग के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये मानवीयता का मामला है। ये परिवार राज्य सरकार से न्याय की मांग कर रहा है और ये सरकार की जिम्मेवारी है कि इन्हें न्याय दे। राहुल ने मांग करते हुए कहा कि डेल्टा मेघवाल और उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए और न्याय दिलवाने का एक ही तरीका है - सीबीआइ जांच होनी चाहिए। डेल्टा मेघवाल के पूरे परिवार को लगता है की राजस्थान के सिस्टम से उनको न्याय नहीं मिलेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि डेल्टा मेघवाल हिंदुस्तान की बेटी थी, इंटेलिजेंट थी,उसको मारा गया है, जिस प्रकार से रोहित को दबाया गया, यहां डेल्टा मेघवाल को दबाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें