बुधवार, 13 अप्रैल 2016

गंगा की सफाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच हुआ समझौता

गंगा की सफाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच हुआ समझौता
गंगा की सफाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच हुआ समझौता
गंगा के संरक्षण को लेकर नई दिल्ली में गुरूवार को भारत और जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के संरक्षण को लेकर केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और जर्मन इंटरनेशनल कोॉपरेशन (जीआईजेड) ने हस्तााक्षर किए।
नमामि गंगे’ भारत सरकार का एक फ्लैगशिप कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य नए वेग से गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना और पावन गंगा का संरक्षण करना है। इस संबंध में भारत सरकार गंगा संरक्षण के लिए कई दूसरे देशों से सहायता ले रहा है। जर्मन सरकार को राइन, एल्बक और दान्यूब जैसी यूरोपीय नदियों के निर्मलीकरण और संरक्षण का व्यापक अनुभव है और इसके लिए जर्मनी ने भारत सरकार के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी की इच्छा भी जताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें