देवनार डंपिंग ग्राउंड पहुंचे राहुल गांधी, सरकार पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज देनार के उस डंपिंग ग्राउंड का दौरा करने पहुंचे जहां पिछले महीने भीषण आग लग गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में जहरीली गैस का भी रिसाव होता रहता है। इलाके का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड कई लोगों के लिए संकट का कारण बन सकता है और इसे यहां नहीं होना चाहिए।
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि स्वच्छ भारत के बारे में बात करना और उसे लागू करना दो अलग अलग बाते हैं और सरकार की इस ओर कोई स्पस्ट रणनीति नजर नहीं आती।
राहुल गांधी ने कहा कि यहां रह रहे बच्चे टीबी की बीमारी का शिकार हो रहे हैं और लोगों की सेहत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राज्य सरकार को इस मामले में तत्काल जरूरी कदम उठाने चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें