जेएंडकेः पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बातचीत को बताया सकारात्मक |
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो सकता है। इसी सिलसिले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुलाकात अच्छी रही और पीएम से सकारात्मक बातचीत हुई।
7RCR में हुई बैठक
महबूबा मुफ्ती मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर हाउस से निकलकर सीधे पीएम के अाधाकारिक आवास 7 रेस कोर्स पहुंचीं।
यहां प्रदेश में सरकार गठन पर जारी सस्पेंस को खत्म करने के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।
बैठक के बाद सात रेसकोर्स से बाहर निकल मेहबूबा मुफ्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री और उनके बीच सकारात्मक बातचीत हुई और वे पीएम से मिलकर संतुष्ट हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें