मंगलवार, 22 मार्च 2016

सरदार पटेल ने किया था ओवैसी की पार्टी के नापाक मंसूबों को नाकाम

सरदार पटेल ने किया था ओवैसी की पार्टी के नापाक मंसूबों को नाकाम
सरदार पटेल ने किया था ओवैसी की पार्टी के नापाक मंसूबों को नाकाम
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी चर्चा में हैं। आए-दिन विवादित बयानबाजी करने वाले असदुद्दीन ने बीते दिनों कहा है कि कोई उनके गले पर छुरी भी रख दे तो भी वे भारत माता की जय नही कहेंगे। हालांकि देशभर के मुस्लिम समेत तमाम पक्ष उनके इस बयान का विरोध कर रहे हैं, लेकिन ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा? एक नजर उनके और उनकी पार्टी के बीते कल पर -
मजलिस का इतिहास
मजलिस लगभग 80 वर्ष पुराना संगठन है। इसके इतिहास के दो भागों में बांटा जा सकता है। 1928 में नवाब महमूद नवाज खान ने स्थापना की थी। तब से लेकर 1948 तक यह संगठन हैदराबाद को भारत से एक अलग मुस्लिम राज्य बनाए रखने की वकालत करता था। हालांकि ऐसा हो न पाया। हैदराबाद के भारत में विलय के बाद 1948 में भारत सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें