उत्तराखंड में अब आर या पार, भाजपा और कांग्रेस पहुंची राष्ट्रपति के द्वार |
उत्तराखंड के सियासी संकट पर अब कांग्रेस और भाजपा बिल्कुल आमने-सामने आ गए हैं। पहाड़ की लड़ाई दिल्ली में रायसीना हिल्स यानी राष्ट्रपति भवन तक जा पहुंची। भाजपा ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा के 36 विधायकों के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर यह जताया कि बहुमत उनके पास है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार बनाने का दावा कर साफ कर दिया है कि हरीश रावत का मुख्यमंत्री पद पर टिके रहना इतना आसान नहीं होगा।
राज्यपाल ने दिया 28 तक समय
भाजपा और बागी विधायकों ने उत्तराखंड के राज्यपाल पर भी 28 तक समय दिए जाने पर आपत्ति जताकर जल्द विधानसभा की बैठक बुलाने का दबाव बना दिया है। भाजपा के आक्रामक रुख को देखकर अब कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी सक्रिय हुआ है। भाजपा के राष्ट्रपति से मुलाकात के तुरंत बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी रायसीना हिल्स पहुंचा। इस बीच माना जा रहा है कि राज्यपाल केके पॉल ने भी गृहमंत्रालय की रिपोर्ट भेजी है, जिसमें राज्य का प्रशासनिक ढांचा चरमराने की बात कही गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें