समय से पहले दौड़ेगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो, मार्च-2017 में होगा ट्रायल |
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना के लिए स्टेशन और ट्रैक का सिविल निर्माण का कार्य मई 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं इस परियोजना के तहत बनाए जाने वाले 21 स्टेशनों का निर्माण कार्य मार्च 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके साथ मार्च 2017 में 21 में से छह स्टेशन के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैक का कार्य पूरा होने के साथ इलेक्टिफिकेशन और सिग्नलिंग का कार्य आगे बढ़ने के साथ मेट्रो के ट्रायल का दायरा भी आगे बढ़ाया जाएगा। दिसंबर 2017 तक इस रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरीडोर की लंबाई 30 किलोमीटर है। इसमें 21 स्टेशन होंगे। स्टेशनों के निर्माण कार्य के साथ पिलर बनाने और पाइलिंग का कार्य पूरी तेजी से किया जा रहा है। परियोजना के निर्माण कार्य की तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निर्धारित लक्ष्य से कार्य तीन माह पहले चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें