मुबंई: केंद्र सरकार की टीम आज कर सकती है देवनार डंपिंग ग्राउंड का दौरा |
मुम्बई के सबसे बड़े देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू तो पा लिया है लेकिन लेकिन डंपिंग ग्राउंड पर अभी भी कई जगहों से धुआं निकल रहा है, जिसके कारण अासपास धुअां ही धुअां दिखाई दे रहा है। इससे फैल रहे प्रदूषण पर कई नेताओं और स्वयंसेवी संगठनों ने चिंता जताई है।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
इतनी ही नहीं मंगलवार को स्थानीय लोगों ने आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि देवनार डंपिंग ग्राउंड से उठ रहे धुएं से लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हो रही है। पूरा शहर धुंध के चपेट में अा गया है। प्रदर्शनकारी हाथ में श्लोगन लिखे पोस्टर लेकर विरोध किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें