गुरुवार, 10 मार्च 2016

श्रीहरिकोटा से नेविगेशन उपग्रह-IRNSS-1F का सफल परीक्षण

श्रीहरिकोटा से नेविगेशन उपग्रह-IRNSS-1F का सफल परीक्षण
श्रीहरिकोटा से नेविगेशन उपग्रह-IRNSS-1F का सफल परीक्षण
 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी सी -32 के जरिए अपने छठे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 एफ को प्रक्षेपित करेगा। इस प्रक्षेपण के लिए मंगलवार सुबह 9:30 बजे से ही 54 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। साल 2016 में भारत का यह दूसरा रॉकेट प्रक्षेपण होगा। पहले प्रक्षेपण के तहत 20 जनवरी को आईआरएनएसएस-1ई उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया था।

इसे भरोसेमंद पीएसएलवी सी-32 की सहायता से लांच किया जाएगा। यह लांचिंग पीएसएलवी सी-32 का 34वां बड़ा मिशन होगा। 44.4 मीटर लंबे IRNSS-1F का वजन 1,425 किलोग्राम है। इसका उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की तरह बेहतर नेविगेशन प्रणाली उपलब्ध करना है। इस उपग्रह के लांच के साथ भारत की नेविगेशन प्रणाली और बेहतर होने की उम्मीद है, क्योंकि पांचवे उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ ही भारत के पास 24 घंटे नेविगेशन प्रदान करने की क्षमता हो गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें