गुरुवार, 10 मार्च 2016

मनसे प्रमुख को गिरिराज की चेतावनी, कहा - आतंकी की भाषा न बोलें राज ठाकरे

मनसे प्रमुख को गिरिराज की चेतावनी, कहा - आतंकी की भाषा न बोलें राज ठाकरे
मनसे प्रमुख को गिरिराज की चेतावनी, कहा - आतंकी की
भाषा न बोलें राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को मनसे के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा कि करीब 70 फीसदी नए ऑटो रिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं, जिन्हें मनसे कार्यकर्ता आग के हवाले कर देंगे। उनके इस विवादित बयान पर बिहार में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उन्हें चेतानवी दी है।

विदित हो कि मुंबई में अाप्रवासी बिहारी मजदूरों की बड़ी संख्या है। मनसे के इस कदम से उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होनी तय है। इससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गई है। बिहार के विभिन्न दलों के नेताओं ने राज ठाकरें को आड़े हाथों लिया है। बिहार के नेताओं ने इस मसले पर पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है।

बीजेपी नेजा व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राज ठाकरे आतंकी की भाषा बोल रहे हैं। वे वही भाषा बोल रहे हैं, जो कश्मीर में आतंकवादी बोल रहे हैं। यह सहन करने योग्य बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई पागल की भाषा बोलेगा, कोई देश तोड़ने की बात करेगा तो देश क्या उसे सहन करेगा?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें