गुस्साए माल्या ने कहा; 'मैं भगो़ड़ा नहीं, एक सांसद हूं, कानून का पालन करता हूं' |
डिफाल्टर विजय माल्या ने अपने देश छोड़ने को लेकर पहली बार ट्विटर के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। माल्या ने ट्वीट के जरिए कहा है, "मैं अन्तर्राष्ट्रीय कारोबारी हूं और मैं विदेश आता जाता रहता हूं। मैं भारत से भागा नहीं हूं, और ना ही भगोड़ा हूं, यह सब बकवास है"। उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक सांसद हूं और कानून की इज्जत करता हूं।
मीडिया मालिकों पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है, "उन्हें मेरे द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को नहीं भूलना चाहिए जो मैंने उन्हें कई वर्षों तक प्रदान की हैं और ये डाक्यूमेंटेट भी है।"
माल्या ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "कहा जा रहा है कि मुझे अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए। क्या वास्तव में बैंकों को मेरी संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है या सांसद बनते समय जो मैंने संपत्ति की घोषणा की थी वो भी किसी को नहीं मालूम?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें