सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

जाट आरक्षण को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र ने किया यह ताजा खुलासा

जाट आरक्षण को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र ने किया यह ताजा खुलासा
जाट आरक्षण को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र ने किया यह ताजा खुलासा
हरियाणा में जाट आंदोलन ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूरी रात सो नहीं पाए। यह खुलासा किया है राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने। उन्होंने जागरण से बातचीत में कहा कि आंदोलन करना ठीक है लेकिन हिंसा का रूप देना पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर हिंसक हो रहे आंदोलन की खबर जिस रात मेरे पिता को मिली, वो पूरी रात जागते रहे। इस कारण पूरा परिवार ही उस रात सो नहीं सका।

जाट आरक्षण को लेकर अपनी राय रखते हुए नीरज ने बताया कि आंदोलन कर रहे लोगों को केंद्र सरकार के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और रास्ता निकालना चाहिए। मेरी आंदोलन कर रहे लोगों से अपील है कि बैठकर इस मसले पर बातचीत करें, जिससे लोगों को परेशानी न हो।

वहीं, जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विरोधी मामले को लेकर नीरज ने कहा कि जेएनयू प्रकरण पूरी तरह से फ्रीडम टू स्पीक का नाजायज फायदा उठाने वाली घटना है। ऐसा लगता है कि कुछ लोग साजिश के तहत बोलने के अधिकार पर अतिक्रमण करने का काम कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें