सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के जरिए कंपनी को 31 रुपये की कमाई

फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के जरिए कंपनी को 31 रुपये की कमाई
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के जरिए कंपनी को 31 रुपये की कमाई
दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम251 को लेकर उठते सवालों के बीच कंपनी ने साफ किया है कि कंपनी 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने के बाद भी 31 रुपए की कमाई करेगी।

रिंगिग बेल्स कंपनी का नोएडा में ऑफिस है और फ्रीडम251 की लांचिंग के बाद से कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल को कई तरह के हालात का सामना करना पड़ा है। उनका तीन मंजिला ऑफिस किराए का है जहां पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारी पूछताछ के लिए आ चुके हैं।

तमाम आशंकाओं के बीच, मोहित का यह खुलासा बहुत अहम है कि वे न केवल 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचेंगे बल्कि हर हैंडसेट पर 31 रुपए की कमाई भी करेंगे।

एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मोहित ने कहा, मुझे किसी का डर नहीं है, क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरी यह योजना रातों-रात नहीं बनी है। मैं 15 अप्रैल से डिलिवरी शुरू कर दूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें