गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

मप्रः सम्मेलन में पहुंचे डेढ़ लाख किसान, पीएम मोदी का इंतजार

मप्रः सम्मेलन में पहुंचे डेढ़ लाख किसान, पीएम मोदी का इंतजार
मप्रः सम्मेलन में पहुंचे डेढ़ लाख किसान, पीएम मोदी का इंतजार
पीएम मोदी आज सीहोर जिले के शेरपुर में नई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चलाने के लिए दिशा निर्देश आधिकारिक तौर पर जारी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अब तक करीब डेढ़ लाख किसान पहुंच गए हैं। इस दौरान मंच पर लोकनृत्य हुए और गायिका उषा मंगेशकर ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल से 2 किमी दूर पार्किंग हुई।

पुराने विमानतल पर मोदी का विमान उतरेगा जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत विशेष विमान से भोपाल पहुंच चुके हैं।

किसान सम्मेलन के लिए आज सीहोर के शेरपुर में करीब 32 एकड़ में इंतजाम किया गया है। पंडाल बनाकर किसानों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। तीन किलोमीटर पहले से पार्किंग की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर पार्किंगस्थल से लेकर सम्मेलन स्थल तक मोदी और शिवराज के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।पीएम प्रतीक स्वरूप तीन किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा फसल नुकसान का मुआवजा भी देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें