मंगलवार, 24 मार्च 2015

चौतरफा आलोचना के बाद नकल वाले बयान पर लालू ने दी सफाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी सरकार होने पर छात्रों को नकल के लिए परीक्षा में पूरी किताब ही मुहैया करा दिए जाने के विवादित बयान पर सफाई दी है। लालू ने कहा कि मैंने केवल यह कहा था कि परीक्षाओं में नकल बच्चों की मदद नहीं कर सकती। उन्होंने अपने बयान को गलत ढंग से पेश किए जाने का आरोप भी लगाया। बिहार में मैट्रिक परीक्षाओं में खुलेआम नकल प्रकरण के सामने आने पर लालू ने यह बयान दिया था, जिसकी जमकर आलोचना हुई। इसके बाद उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा।

खुद का बचाव करते हुए लालू ने कहा, जो नकल करते हैं, वह प्रतियोगी परीक्षा को पास नहीं कर सकते। मैंने कहा था कि जो छात्र पढ़ता-लिखता ही नहीं है, उसे नकल के लिए अगर किताब भी दे दी जाए तब भी उसके जवाब नहीं दे पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें