गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

JNU विवाद: राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, बोले-देशभक्ति मेरे खून में है

JNU विवाद: राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, बोले-देशभक्ति मेरे खून में है
JNU विवाद: राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, बोले-देशभक्ति मेरे खून में है
जेएनयू मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रसे के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देशभक्ति मेरे खून में है और उनके दिल में है और उनके परिवार ने राष्ट्र के लिए कई बार बलिदान दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि जिसने भी राष्ट्र के खिलाफ नारे लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इस तरह पूरी यूनिवर्सिटी को बदनाम करना सही नहीं है।

आरएसएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस देश के छात्रों तक अपने विचार फैलाना चाहता है जो वो कभी होने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि देश छात्रों के विचारों की वजह से ही संमृद्ध है और उनपर किसी भी तरह के विचारों को थोपने से राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होगा।

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पत्रकारों की सरेआम पिटाई हुई और पुलिस देखती रही। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरी दुनिया के सामने भारत की छवि खराब हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें