गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

संसद हमले में अफजल गुरु की भूमिका पर संदेह : पी चिदंबरम

संसद हमले में अफजल गुरु की भूमिका पर संदेह : पी चिदंबरम
संसद हमले में अफजल गुरु की भूमिका पर संदेह : पी चिदंबरम
संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के तीन साल बाद कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का विवादित बयान सामने आया है। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू को चिदंबरम ने कहा कि साल 2001 में हुए संसद हमले में अफजल गुरु की भागीदारी में उन्हें गंभीर संदेह है।

चिदंबरम उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमे उनसे अफजल गुरु पर अदालत के फैसले को प्रतिक्रिया मांगी गई थी।

चिदंबरम ने इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे लगता है कि अफजल गुरु के मामले में सही ढंग से निर्णय नहीं लिया गया। लेकिन सरकार में रहते हुए आप अदालत के फैसले पर सवालिया निशान नहीं लगा सकते, क्योंकि सरकार की तरफ से ही उस पर मुकदमा चलाया गया था। हालांकि एक आजाद नागरिक के तौर पर मैं ये कह सकता हूं कि इस पर सही फैसला नहीं किया गया।' चिदंबरम ने कहा कि अफजल गुरु को बिना पेरोल के उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें