गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

स्‍मृति के जवाब पर सोशल मीडिया में 'सुनामी', ऋषि ने बताया 'लेडी अमिताभ'

स्‍मृति के जवाब पर सोशल मीडिया में 'सुनामी', ऋषि ने बताया 'लेडी अमिताभ'
स्‍मृति के जवाब पर सोशल मीडिया में 'सुनामी', ऋषि ने बताया 'लेडी अमिताभ'
यूं तो मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की औपचारिक शिक्षा को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं और मजाक भी बनते रहे हैं। लेकिन बुधवार को लोकसभा में अपनी वाक कला से उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया कि कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता। लोग या तो उनके प्रशंसक होंगे या आलोचक। उनके आलोचक जहां उनके भाषण को 'ड्रामा' करार देने से नहीं चूके। वहीं ऋषि कपूर जैसे विख्यात सिने स्टार ने उन्हें 'लेडी अमिताभ' करार दे दिया तो परेश रावल ने 'सुनामी'। जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके भाषण पर ट्वीट किया और कहा- सत्यमेव जयते।

बुधवार की रणनीति भाजपा ने पहले ही बना ली थी। उसी रणनीति के तहत स्मृति सुबह से ही पूरी तरह तैयार थीं। सुबह राज्य सभा में उन्होंने बसपा मुखिया मायावती को आक्रामकता के साथ जवाब दिया तो दोपहर बाद लोकसभा में लगभग एक घंटे के भाषण में कांग्र्रेस समेत दूसरे दलों को तथ्यों की धार से तार-तार कर दिया। उनके तेवर, उनकी भाव-भंगिमा, लहजा सब कुछ ऐसा था कि विपक्ष तिलमिला जाए और अन्य चुप्पी साधकर उन्हें बस देखता-सुनता रह जाए। पीएम ने जहां उनके भाषण को ट्वीट किया वहीं सदन में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाषण को सदन और देश के लिए 'आई ओपनर' करार दिया। गौरतलब है कि स्मृति को उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में भी देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें