गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई तोड़ फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई तोड़ फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई तोड़ फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई तोड़ फोड़ के मसले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह के आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पर जवाबदेही तय करने के लिए गाइडलाइंस बनाना ज़रूरी है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर गहरी नाराजगी और चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि कोई भी अपनी मांगों के लिए देश को बंधक नहीं बना सकता। सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

कोर्ट ने इस मसले पर विस्तृत सुनवाई कर दिशा-निर्देश तय करने के संकेत देते हुए कहा कि आंदोलनकारियों और राजनीतिक दलों को नुकसान की भरपाई करनी होगी। न्यायमूर्ति जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये टिप्पणियां गुजरात में हुए पटेल आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल की याचिका पर सुनवाई के दौरान कीं। लेकिन हरियाणा में हाल में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान निजी और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को देखते हुए भी कोर्ट की टिप्पणियां महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें