मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

जाट आंदोलन में कांग्रेस का हाथ होने के सुबूत

जाट आंदोलन में कांग्रेस का हाथ होने के सुबूत
जाट आंदोलन में कांग्रेस का हाथ होने के सुबूत
हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन को शह देने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र सिंह घिर गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

इस बीच, प्रो. वीरेंद्र का जाट आंदोलन के लिए उकसाने वाला कथित ऑडियो टेप के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है। हुड्डा ने प्रोफेसर का बचाव करते हुए उनके ऑडियो को साजिश करार दिया है। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह ने जहां ऑडियो टेप की जांच कराने की मांग की है, वहीं विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर नेताओं के फोन टेप कराने का आरोप लगाते हुए नया विवाद छेड़ दिया है।

प्रो. वीरेंद्र को इस ऑडियो टेप में किसी कप्तान नाम के व्यक्ति से सिरसा में आंदोलन खड़ा कराने का आग्रह करते सुना जा सकता है। कप्तान ने भी प्रोफेसर को उनकी उम्मीद पूरी करने का भरोसा दिलाया है। प्रो. वीरेंद्र ने इस ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद सफाई दी कि आवाज तो उन्हीं की है पर इसमें छेड़छाड़ की गई है। इसलिए पूरा ऑडियो सामने आना चाहिए, जिसमें वे लोगों को शांत रहने की अपील कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें