मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

बजट सत्र आज से, सरकार जेएनयू सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

बजट सत्र आज से, सरकार जेएनयू सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार
बजट सत्र आज से, सरकार जेएनयू सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार
आज से शुरू हो रहे बजट सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी विपक्ष के तेवर हमलावर रहे। मुख्य मुद्दा था प्रधानमंत्री का विपक्ष पर एनजीओ के इशारे पर राजग सरकार को बदनाम करने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी। हालांकि, सरकार ने सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार रहने की बात कर विपक्ष को विरोध या नाराजगी जताने के बहुत ज्यादा अवसर नहीं दिए।

जेएनयू, जाट आरक्षण, रोहित वेमुला की आत्महत्या और अरुणाचल प्रदेश जैसे मुद्दों पर जहां सरकार ने चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कही। वहीं, विपक्षी दलों ने कहा कि वे भाजपा नेताओं या मंत्रियों के बयानों के बीच सरकार की तरफ से कार्रवाई न होने के लिए सरकार को घेरेंगे।

संकेत हैं कि सदन में शीतकालीन सत्र की तुलना से तो काम ज्यादा होगा, लेकिन जीएसटी और रीयल एस्टेट जैसे बिलों को पास कराना आसान नहीं होगा। हालांकि, सरकार पूरी कोशिश कर रही है। विपक्ष भी बजट सत्र में सहयोग की बात तो कर रहा है। मगर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से बुलाई गई बैठक में भी उसके तेवर तल्ख हैं। बैठक में कांग्रेस और वामपंथी दलों ने सरकार के रुख पर कड़े सवाल उठाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें