मंगलवार, 17 मार्च 2015

चर्च हमले और नन गैंगरेप पर संसद में हंगामा

हरियाणा के हिसार में निर्माणाधीन चर्च में हुई तोड़फोड़ और पश्चिम बंगाल के नादिया में एक नन के साथ हुए गैंगरेप के मुद्दे पर संसद में हंगामा हो गया है। लोकसभा में आज इन दोनों मुद्दों पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आज इन दोनों मुद्दों पर राज्य सरकारों से रिपोर्ट भी मांगी है। इस बीच खबर मिल रही है कि हरियाणा पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में नन से हुए गैंगरेप और हरियाणा में निर्माणाधीन चर्च में हुई तोड़फोड़ से बेहद आहत हैं। पीएमओ ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार से इन घटनाओं के संबंध में उठाए गए तथ्यों और कार्रवाई पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है।

गौरतलब है कि हिसार के कैमरी गांव के नजदीक कुछ दिन पूर्व एक निर्माणाधीन चर्च पर लगे ईसाई समुदाय के क्रॉस को तोड़ दिया गया था। उस दौरान चर्च में हनुमान की मूर्ति और श्रीराम का झंडा भी लगा दिया गया था। चर्च के प्रबंधक फादर सुभाष चंद ने गांव के 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें