मंगलवार, 17 मार्च 2015

कंट्रोवर्सियल पोस्‍ट्स के लिए फेसबुक की नयी पॉलिसी

अपने सोशल नेटवर्क से कुछ कंटेंट के बैन को लेकर फेसबुक ने अपने नियमों का स्पष्टीकरण दिया है। यह इंटरनेट कंपनी यूजर्स के बीच बिना अपने स्टेटस पर आंच आए हिंसक आतंकी ग्रुप्स और नग्नता के सपोर्ट करने जैसे कंट्रोवर्सियल पोस्ट्स को हटाने के लिए और इसपर रोक लगाने के लिए प्रयासरत है।

1.39 बिलियन सदस्यों वाले सोशल नेटवर्क ने अपना ‘कम्यूनिटी स्टैंडर्ड्स’ को अपडेट किया है। हालांकि फेसबुक के पास ऐसे ढेर सारे ग्रुप्स हैं जो सही नहीं है। फेसबुक पर आईएस जैसे आतंकी गुटों पर पहले ही प्रतिबंध है, लेकिन अब आतंकियों को समर्थन देने या प्रोत्साहन देने वाले समूहों पर भी प्रतिबंध होगा।

इनमें आतंकी गुट भी हो सकते हैं जो अपने कंटेंट पोस्ट करते हैं, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे ग्रुप्स द्वारा डाले गए पोस्ट को हटा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें