भारत में पैदा हुई दुनिया की सबसे भारी बच्ची, वजन जान मां भी हैरान |
सोमवार को दक्षिण भारत के कर्नाटक स्थित हसन के सरकारी अस्पताल में 19 वर्षीया महिला ने दुनिया के सबसे भारी बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची का वजन 6 माह के बच्चे के वजन के बराबर है। बच्ची के साइज को देख इसकी मां भी हतप्रभ है।
डेली मेल के अनुसार, 15 पाउंड के इस बच्चे का जन्म ऑपरेशन के जरिए हुआ है। दक्षिण भारत में जन्मी इस बच्ची ने मौजूदा रिकार्ड होल्डर करिसा रुजैक के रिकार्ड को तोड़ दिया है। रुजैक का जन्म 2014 में हुआ था और उस वक्त उसका वजन 14 पाउंड 5 औंस था।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश राजू ने कहा,’ अपने 25 साल के कार्यकाल के दौरान मैंने इतना बड़ा बच्चा नहीं देखा था। वह चमत्कार है। मेरा मानना है कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में यह सबसे भारी बच्ची है।‘ कर्नाटक निवासी नंदिनी ने हसन में स्थित सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए इस बच्ची को जन्म दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें