हैदराबाद के जीतने के साथ ही फाइनल से पहले ही तय हो गया है कुछ खास |
आइपीएल-9 में बुधवार रात हैदराबाद ने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बेशक अभी फाइनल कुछ दिन दूर है लेकिन हैदराबाद की जीत के साथ एक खास चीज जरूर अभी से तय हो गई है।
दरअसल, अब खिताब की दौड़ में सिर्फ तीन टीमें बची हैं। पहली है बैंगलोर जो कि फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि दूसरी और तीसरी टीम हैं गुजरात और हैदराबाद जिनके बीच शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में फाइनल में पहुंचने की जंग होगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इन तीनों ही टीमों का नाम चैंपियन के तौर पर अब तक आइपीएल ट्रॉफी पर लिखा नहीं गया है। यानी इस बार जो भी टीम जीतेगी वो पहली बार आइपीएल ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने में सफल रहेगी। बेशक हैदराबाद की पुरानी फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स ने ये खिताब एक बार जीता है लेकिन ये टीम नई फ्रेंचाइजी ने खरीदी और अब ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से नया रूप ले चुकी है। तो तैयार हो जाइए इस बार एक नया आइपीएल चैंपियन देखने के लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें