सोमवार, 23 मई 2016

ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं

ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं
ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं
अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता ने आज (सोमवार) मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। मद्रास यूनिवर्सिटी सेंटिनरी ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में सूबे की कमान संभालने के लिए राज्यपाल के रोसैया ने उन्हें शपथ दिलाई। जयललिता लगातार दूसरी और कुल छठी बार मुख्यमंत्री बनी हैं। जयललिता ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कई घोषणाएं कींं।

उनके साथ ओ. पन्नीरसेल्वम सहित 28 अन्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जयललिता को लेकर तमिलनाडु कैबिनेट में 5 महिलाएं शामिल हैं। ओ पन्नीरसेवलम को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। जया के कैबिनेट में 13 नए चेहरे शामिल हैं। इनमें 3 डॉक्टर और 3 वकील भी हैं।

जयललिता की घोषणाएं

  • किसानों को राहत देते हुए जयललिता ने फसल ऋण में छूट दी।
  • शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए सीएम जयललिता नेे शराब की 500 खुदरा दुकानों को बंद करने का आदेश दिया।
  • जयललिता ने शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी तब्दीली की।
  • तमिलनाडु में अब शराब की दुकान दोपहरर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेंगे
  • पहले शराब की दुकानेंं सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें