ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं |
उनके साथ ओ. पन्नीरसेल्वम सहित 28 अन्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जयललिता को लेकर तमिलनाडु कैबिनेट में 5 महिलाएं शामिल हैं। ओ पन्नीरसेवलम को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। जया के कैबिनेट में 13 नए चेहरे शामिल हैं। इनमें 3 डॉक्टर और 3 वकील भी हैं।
जयललिता की घोषणाएं
- किसानों को राहत देते हुए जयललिता ने फसल ऋण में छूट दी।
- शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए सीएम जयललिता नेे शराब की 500 खुदरा दुकानों को बंद करने का आदेश दिया।
- जयललिता ने शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी तब्दीली की।
- तमिलनाडु में अब शराब की दुकान दोपहरर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेंगे
- पहले शराब की दुकानेंं सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें