बुधवार, 27 अप्रैल 2016

पनामा पेपर लीक में शामिल सभी भारतीयों को समन भेजने की तैयारी कर रही है CBI

पनामा पेपर लीक में शामिल सभी भारतीयों को समन भेजने की तैयारी कर रही है CBI
पनामा पेपर लीक में शामिल सभी भारतीयों को समन भेजने की तैयारी कर रही है CBI
सीबीआई ने उन सभी भारतीयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिनका नाम पनामा पेपर लीक के खुलासे के दौरान सामने आया था। सीबीआई पनामा पेपर लीक से हुए खुलासे के बाद उन सभी भारतीयों को समन भेजकर ये पूछने की तैयारी कर रही है कि क्या उनका बाहर के देशों में कोई अघोषित अकाउंट है या नहीं?
पिछले दिनों मोसाक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों ने दुनियाभर के कई देशों के रसूखदार लोगों, नेताओं, कलाकारों और खिलाड़ियों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में करीब 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में शामिल इन नामों में कई मशहूर कारोबारी और बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम शामिल हैं जिन्हें अब सीबीआई समन भेज रही है। इससे पहले आयकर विभाग भी करीब 50 ऐसे लोगों को नोटिस भेज चुका है जिनका नाम पनामा पेपर लीक मामले में सामने आया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें