बुधवार, 27 अप्रैल 2016

अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिस्टीन को गिरफ्तार करे इंटरपोलः सीबीआइ

अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिस्टीन को गिरफ्तार करे इंटरपोलः सीबीआइ
अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिस्टीन को गिरफ्तार करे इंटरपोलः सीबीआइ
अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में इटली की अदालत का फैसला आने के बाद अब सीबीआइ ने भी इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। सीबीआइ ने इंटरपोल से इस सौदे के बिचौलिए क्रिस्टीन माइकल को गिरफ्तार करने की अपील की है।
आरोप है कि क्रिस्टीन ने ही भारतीय अधिकारियों और नेताओं को इस सौदे के लिए मनाया था और साथ ही घूस की रकम का एक बड़ा हिस्सा 30 मिलियन यूरो यानी करीब 220 करोड़ रूपये तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी, उनके रिश्तेदार और बाकी लोगों तक पहुंचाए थे। क्रिस्टीन फिलहाल लंदन में रह रहा है और उसके खिलाफ 4 जनवरी को रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें