बुधवार, 27 अप्रैल 2016

अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम : सोनिया गांधी बोलीं, सरकार पूरी करे जांच

अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम : सोनिया गांधी बोलीं, सरकार पूरी करे जांच
अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम : सोनिया गांधी बोलीं, सरकार पूरी करे जांच
क्या अगस्ता वेस्टलैंड का मामला कांग्रेस के लिए बोफोर्स साबित होगा। क्या घड़ी की सूई करीब तीस साल पहले के उन राजनीतिक हालात की तरफ इशारा कर रही है। जब कांग्रेस संकट के दौर से गुजर रही थी। आज तीस साल बाद एक बार फिर कांग्रेस अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम मामले में निशाने पर है। भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। जो लोग मेरा नाम ले रहे हैं उन्हें अपना काम करने दें।

आज राज्य सभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर तकरार हुई। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार पर इटली के साथ डील करने का आरोप लगाया। लेकिन वित्त मंत्री ने साफ कर दिया कि इस मामले में सरकार किसी निहित स्वार्थ के चलते काम नहीं कर रही है। आप को बताते हैं कि कांग्रेस ने सरकार पर क्या आरोप लगाए और सरकार की तरफ से किस तरह के जवाब मिले।
Read More - अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम : सोनिया गांधी बोलीं, सरकार पूरी करे जांच

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें