मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुआ था घोटाला, पूर्व नौसेना प्रमुख थे शामिल: इटली कोर्ट

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुआ था घोटाला, पूर्व नौसेना प्रमुख थे शामिल: इटली कोर्ट
अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुआ था घोटाला, पूर्व नौसेना प्रमुख थे शामिल: इटली कोर्ट
अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर घोटाला मामले की सुनवाई कर रही इटली की अदालत ने अपने फैसले में माना है कि इस सौदे के दौरान भ्रष्टाचार हुआ और पूर्व नौसेना प्रमुख एस पी त्यागी इस भ्रष्टाचार में शामिल थे।
मिलान की अदालत ने ने 225 पन्नों के अपने फैसले में कहा कि जांच में ये बात साबित हो गई है कि सौदे के दौरान 10-15 मिलियन डॉलर भारतीय अधिकारियों को दिए गए। अदालत ने अपने लिखित फैसले के 17 पन्नों में ये बताया है कि पूर्व नौसेना प्रमुख एस पी त्यागी किस तरह इस घोटाले का हिस्सा रहे।
अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि त्यागी के परिवार को घूस के पैसे कैश और वायर के जरिए दिए गए। इसमें त्यागी के तीन रिश्तेदार शामिल थे, जिनमें से एक खुद सेना का अधिकारी था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें