मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

विदेश सचिव बातचीत में भारत की मांग, पठानकोट हमले में कार्रवाई करे पाक

विदेश सचिव बातचीत में भारत की मांग, पठानकोट हमले में कार्रवाई करे पाक
विदेश सचिव बातचीत में भारत की मांग, पठानकोट हमले में कार्रवाई करे पाक
हॉर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस से इतर भारत और पाक विदेश सचिवों की बातचीत करीब पौेने दो घंटे तक हुई। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना संबंध कायम रखने के लिए बातचीत की प्रक्रिया निर्बाध तरीके से चलती रहनी चाहिए। आइए आप को बताते हैं कि एस जयशंकर और एजाज चौधरी के बीच बातचीत में दोनों देशों ने किन मुद्दों को रखा।
दोनों देशों के विदेश सचिवों की बातचीत में पठानकोट एयरबेस पर हमले का मामला उठा। भारत ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा कि पठानकोट मामले में पाक को संवेदनशील होने की जरूरत है। पाकिस्तान की तरफ से ऐसे कदम उठाए जाने की जरूरत है जिससे ये महसूस हो सके कि वो पठानकोट मामले में ठोस कदम उठा रहा है।
Read More - विदेश सचिव बातचीत में भारत की मांग, पठानकोट हमले में कार्रवाई करे पाक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें