बेंगलुरू में महिलाओं के लिए बन रहा है 300 एकड़ में टेक पार्क |
महिलाओं के लिए कर्नाटक का पहला और एक्सक्लूसिव टेक पार्क सरकार द्वारा हरोहल्ली में स्थापित किया जा रहा है। बेंगलुरु से 40 किमी दूर 300 एकड़ में फैले इस पार्क को महिलाओं के द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
आर्किटेक्ट्स से लेकर कॉनट्रेक्टर तक इस परियोजना में काम करने वाली सभी महिलाएं हैं। केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक क्लस्टर के रूप में इसे पहचान दिलाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके साथ ही आम बुनियादी सुविधाओं के लिए अनुदान भी दिया गया है।
राज्य सरकार का कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट को पिछले कुछ हफ्तों में पहले ही महिला उद्यमियों की ओर से 56 आवेदन मिल चुके हैं, जो अपनी दुकानें वहां खोलना चाहती हैं। इस उपक्रम में आईटी, फूड प्रॉसेसिंग, टेक्सटाइल, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उद्यम शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें