सतलुज यमुना लिंक मामले पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई |
पंजाब-हरियाणा के बीच राजनीतिक मुद्दा बन चुके सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर विवाद मामले में फिलहाल यथास्थिति कायम रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के बाद पंजाब के जल बंटवारे समझौते को रद करने वाले 2004 के कानून को लेकर राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए रिफरेंस पर नियमित सुनवाई शुरू कर दी। उधर केंद्र सरकार ने दोनों रायों के बीच चल रहे जल विवाद मामले में कोर्ट में तटस्थ रुख अपनाया। इस मामले में आज भी सुनवाई जारी रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को जल आपूर्ति के लिए एसवाईएल नहर निर्माण का आदेश दिया था। लेकिन पंजाब ने अपने हिस्से की नहर का निर्माण नहीं कराया और 2004 में कानून पास करके अन्य रायों के साथ जल बंटवारे के सारे समझौते रद कर दिए। इसके बाद राष्ट्रपति ने रिफरेंस भेज कर पंजाब के कानून पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी थी। इसमें पूछा है कि क्या कोई राय एकतरफा कानून पास कर अन्य रायों के साथ हुए जल बंटवारा समझौते रद कर सकता है। रिफरेंस 2004 से लंबित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें