PM नरेंद्र मोदी आएंगे बिहार, पटना-लखनऊ ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी |
दीघा पुल को देश को समर्पित करने के साथ-साथ पीएम नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को एक और बड़ी सौगात देंगे। पहली बार दीघा पुल होते हुए लंबी दूरी की किसी ट्रेन की शुरुआत होगी। साथ में यह पहला मौका होगा जब पटना से लखनऊ के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी।
रेलवे बोर्ड से इस ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी गई है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच से इस ट्रेन को पहलेजा से हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। उस दिन इसे प्रायोगिक तौर पर चलाया जाएगा। इसके बाद से यह नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन चलने लगेगी।
पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस नाम की इस ट्रेन को चलाए जाने का नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है। अब तक लखनऊ आने-जाने के लिए यात्रियों को श्रमजीवी, कुंभ, उपासना, पाटलिपुत्र -चंडीगढ़ ट्रेनों के भरोसे रहना पड़ता था। इन ट्रेनों में अंतिम स्टेशनों की बुकिंग ज्यादा रहने के कारण लखनऊ जाने-आने वाले यात्रियों को टिकट मुश्किल से मिलते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें