पठानकोट आपरेशन के दौरान तालमेल में नहीं थी कमी: केंद्र |
गृह मंत्री ने यह भी बताया कि सीमा की सुरक्षा को लेकर सरकार ने तकनीकी निगरानी के उपाय बढ़ा दिए हैं। इसके तहत लेजर उपकरण का उपयोग भी शुरू किया गया है। जल्दी ही इसका इस्तेमाल पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी किया जाएगा।
चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'विपक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों में जो सघन सहयोग होना चाहिए था, वह नहीं था। लेकिन हकीकत में सभी एजेंसियों के बीच बहुत अच्छा तालमेल था।' उन्होंने कहा, 'पंजाब में 45 जगहों पर लेजर सिस्टम की व्यवस्था की गई है। पूरे बॉर्डर की सुरक्षा आडिट कर रहे हैं। जहां भी जो कमी पाई जाएगी, उसे दूर किया जाएगा।'
Read More - पठानकोट आपरेशन के दौरान तालमेल में नहीं थी कमी: केंद्र
Read More - पठानकोट आपरेशन के दौरान तालमेल में नहीं थी कमी: केंद्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें