बुधवार, 16 मार्च 2016

JNU विवादः जांच समिति का खुलासा, बाहरी छात्रों ने लगाए थे देशविरोधी नारे

JNU विवादः जांच समिति का खुलासा, बाहरी छात्रों ने लगाए थे देशविरोधी नारे
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 9 फरवरी को आतंकी अफजल गुरु की बरसी के कार्यक्रम को लेकर नया खुलासा हुआ है। उच्चतरीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कार्यक्रम के दौरान देशविरोधी नारे विश्वविद्यालय में मौजूद बाहरी लोगों ने लगाए थे। वहीं, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि रिपोर्ट पर कहा कि जांच रिपोर्ट तो आ गई है, लेकिन इसकी विश्वसनीयत क्या है?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान मौजूद बाहरी लोगों ने अपने सिर व चेहरे पूरी तरह से ढंके हुए थे। जांच में रिपोर्ट में माना गया है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थे।

जांच समिति ने यह भी पाया और इसे चिह्नित किया है कि यह विश्वविद्याय की सुरक्षा की चूक भी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है इस कार्यक्रम को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन करने वालों ने भी विश्वविद्यालय के नियम-कानूनों का पालन नहीं किया। इसमें यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण था कि आयोजनकर्ताओं ने बाहरी छात्रों को माहौल खराब करने का मौका दिया। इस कृत्य से पूरे विश्वविद्यालय का माहौल खराब हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें