गुजरात के रास्ते देश में घुसे दस पाकिस्तानी आतंकियों में से तीन ढेर |
भारतीय सीमा में घुस आए दस आतंकियों में से तीन को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया है। गुजरात के रास्ते हाल ही में घुसने वाले इन आतंकियों के निशाने पर देश के कई नामी प्रतिष्ठान थे। वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश पर कोई हमला करने से पहले ही पिछले शुक्रवार (11 मार्च) को इनमें से तीन आतंकियों को एक पश्चिमी राज्य में मार गिराया गया था। बाकी बचे सात आतंकियों को भी उनके छिपने के ठिकानों पर घेरा जा चुका है। और उनके खात्मे का अभियान जारी है।
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के खात्मे का अभियान अभी जारी है इसलिए वह इस मामले का ब्योरा नहीं देंगे। यह दसों पाकिस्तान आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के बताए जाते हैं। इनकी साजिश 7 मार्च को शिवरात्रि के मौके पर गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर हमले की थी। इसके अलावा भी कई अन्य स्थान इनके निशाने पर थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें