सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

जेएनयू में मौजूद रहा खालिद, कैंपस के बाहर इंतजार करती रही पुलिस

जेएनयू में मौजूद रहा खालिद, कैंपस के बाहर इंतजार करती रही पुलिस
जेएनयू में मौजूद रहा खालिद, कैंपस के बाहर इंतजार करती रही पुलिस
यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद और जेएनयू विवाद को जन्म देने वाले उमर खालिद दगिरफ्तारी को लेकर आज पुलिस यूनिसर्विटी के वीसी से बात करेगी। उसने एक बार फिर अचानक रविवार रात को यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के बीच भाषणबाजी की। इस दौरान उसने अपने द्वारा पूर्व में कही गई सभी बातों को सही ठहराया और साथ ही विवाद में कन्हैया की गिरफ्तारी को गलत करार दिया। इस दौरान भारत विरोधी नारे भी लगाए गए। इस मौके पर करीब 200 छात्र भी वहां पर मौजूद थे। इसकी भनक लगते ही दिल्ली पुलिस भी खालिद की गिरफ्तारी के लिए यूनिवर्सिटी पहुंच गई लेकिन उसको कैंपस में दाखिल होने की इजाजत नहीं मिली। इस बीच खालिद के वकील ने उसको सरेंडर न करने की सलाह दी है।

कई दिनों की लुकाछिपी के बाद वो बीती रात अपने सहयोगियों के साथ जेएनयू कैंपस में दाखिल हुआ। उसने ना केवल आरएसएस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि संविधान की दुहाई देकर 9 फरवरी की घटना को न्यायसंगत बताया। अपने भाषण में उसने केंद्र और पुलिस का मजाक भी उड़ाया। उसका कहना था कि पुलिस के मुताबिक उसने इस दौरान खाड़ी देशों और कश्मीर में कई फोन किए लेकिन इसका कोई सबूत उन्होंने पेश नहीं किया। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि पुलिस के मुताबिक वह पाकिस्तान तक गया था लेकिन उसके पास पासपोर्ट भी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें