शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

पठानकोट हमला: पाकिस्तान में मसूद अजहर समेत कई आतंकियों पर दर्ज होगी FIR

पठानकोट हमला: पाकिस्तान में मसूद अजहर समेत कई आतंकियों पर दर्ज होगी FIR
पठानकोट हमला: पाकिस्तान में मसूद अजहर समेत कई आतंकियों पर दर्ज होगी FIR
पठानकोट हमले की जांच कर रही पाकिस्तानी जांच कमेटी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर सरकार से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर्ज करने की वकालत की है।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के वज़ीर ए आज़म नवाज शरीफ जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अगले कुछ दिनों में लाहौर के आतंक निरोधी विभाग को मसूद अजहर, हमला करने वाले चार आतंकी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे सकते हैं।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक हमले की जांच करने वाली टीम ने अभी तक आतंकी सगंठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को आधिकारिक रूप से हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ नहीं की है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद पुलिस ने मसूद अजहर को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया था और बाद में उसे छोड़ दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें