शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

जाट आंदोलन : लापरवाही बरतने पर सरकार ने IG, दो DSP को किया सस्पेंड

हरियाणा के दंगा प्रभावित इलाकों में अफसरों के विरुद्ध सरकार का सफाई अभियान शुरू हो गया है। रोहतक रेंज के आइजी पद से हटाए जा चुके श्रीकांत जाधव को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है, जबकि रोहतक के डीएसपी अमित भाटिया व अमित दहिया को भी सस्पेंड किया गया है। रोहतक के डीएसपी विनोद कुमार और सुखबीर सिंह तथा महम के डीएसपी सुरेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है।

यह सभी वह इलाके हैं, जहां सबसे अधिक हिंसा हुई है। 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी संजय कुमार रोहतक रेंज के नए आइजी होंगे। सरकार ने जाट आंदोलन में हुई हिंसा में अधिकारियों की भूमिका की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह को अधिकृत किया है। उन्हें जांच में सहयोग के लिए दो-दो आइएएस और आइपीएस अधिकारी भी मिलेंगे। सरकार के पास कैथल, रोहतक, सोनीपत और झजर जिलों से उच पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायतें मिली हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें