शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

पूर्व गृह सचिव का खुलासा, इशरत जहां की पहचान छिपाने के लिए था दबाव

इशरत जहां के मामले में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मुंबई हमलों में सजा काट रहे हेडली के बयान के बाद पूर्व गृह सचिव जी.के.पिल्लै ने एक टीवी चैनल पर बेहद सनसनीखेज खुलासा किया। शायद ये पहला मौका है जब भारत सरकार में जिम्मेदार पद की कमान संभालने वाले पिल्लई ने कहा कि महज राजनीतिक नफा के लिए इशरत की पहचान छिपाने का दबाव बनाया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि इशरत जहां मामले में सच्चाई लोगों के सामने आए। यूपीए सरकार के दौरान गृह सचिव रहे जी.के. पिल्लै ने कहा कि इशरत आतंकी थी या नहीं ये आगे के जांच का विषय है लेकिन इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप किया गया था।

पिल्लै ने साफ तौर पर कहा कि लश्कर-ए-तैयबा ने इशरत जहां को शहीद कह कर उसे अपने वेबसाइट पर डाला था। लेकिन कुछ देर बाद ही उसे हटा लिया था। लेकिन, वाकई वो इसमें शामिल थीं या वो पूरे मामले से बेखबर थी ये एक जांच का विषय है।

पिल्लै ने कहा कि इशरत उस ग्रुप का हिस्सा थी जो भारत में घूम रहा था और वो एक नेता को मारने आया था जिसे आखिरकार गुजरात में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें