शुक्रवार, 13 मार्च 2015

व्‍हाट्सएप पर कुछ इस तरह बचाएं अपनी प्राइवेसी...

व्हाट्सएप काफी बेहतर एप है। उपयोग करने में आसान, काफी तेज और लोगों के साथ टच में रहने में सुविधाजनक इस एप का इस्तेमाल करीब-करीब प्रत्येक यूजर कर रहा है। लेकिन व्हाट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपके प्राइवेसी को खतरे में डाल सकता है। यदि आप सावधान नहीं हैं तो आपके प्रतिदिन के एक्टिविटी के बारे में सूचनाओं को आसानी से देखा जा सकता है जो आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल में डिस्प्ले होता है। कुछ केस में तो आपके साथ चैट करना भी जरूरी नहीं है बस आपका नंबर किसी तरह हासिल होना चाहिए।

तो ऐसे अजीब और पीछा करने वाले लोगों से बचने के लिए आप क्या करेंगे... कुछ न कुछ तो सोचा ही होगा। हम भी कुछ उपाय लेकर हाजिर हैं, एक बार इन उपायों को जरूर आजमाएं-

लोगों को ब्लॉक करना शुरू करें

ब्लॉक करना तो आप जानते ही होंगे... पर फिर भी हम यहां बता देते हैं। जो लोग आपको परेशान कर रहे हैं उन्हें ब्लॉक कर दें। ब्लॉक करने के लिए उस कंटैक्ट का चैट विंडो खोलें, ऊपर दायीं ओर दिखने वाले तीन डॉट्स को टैप करें और मोर सेलेक्ट कर ब्लॉक सेलेक्ट करें। यदि आपको लगता है कि उसे माफी मिलनी चाहिए तो बाद में आप इस कंटैक्ट को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें