बुधवार, 18 मार्च 2015

15 मिनट के व्‍हाट्सएप कॉल की क्‍या है कीमत...

अधिक से अधिक एंड्रायड यूजर्स के पास व्हाट्सएप का नया वॉयस कॉलिंग फीचर पहुंच रहा है। इससे होने वाले फायदे की बात करें तो यह आपके फोन बिल को भी कम करेगा चाहे टेलीकॉम आपरेटर्स इसे पसंद करे या न करें। लेकिन सवाल यह है कि व्हाट्सएप कॉल आखिर कितना सस्ता होने जा रहा है,। इसकी कीमत उस नेटवर्क पर बहुत हद तक निर्भर करेगी जिसका आप उपयोग कर रहे हैं। उदाहरण के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट बैंडविड्थ वाला वाई-फाई।

हालांकि अभी तक यह आधिकारिक रूप से यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन प्रतिदिन विंडो खुला रहता है, ताकि कोई इस फीचर के साथ दूसरे व्हाट्सएप यूजर को कॉल कर उन तक यह उपलब्ध करा सके। इसी तरह के फीचर अन्य एप्स जैसे वाइबर, स्काइप, लाइन आदि पर उपलब्ध हैं। लेकिन व्हाट्सएप में आने वाला यह कॉलिंग फीचर गेम चेंजर हो सकता है।

लेकिन यदि आप सेल्युलर डाटा कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं तो यह कुछ चार्ज करने जा रहा है, जो फिर से आपके डाटा चार्जेज पर निर्भर करेगा जो कि आपका ऑपरेटर बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें