बुधवार, 18 मार्च 2015

9 विकेट की जीत के साथ द.अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा

क्रिकेट विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से करारी मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की हालांकि द.अफ्रीकी गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित किया और श्रीलंकाई टीम को 37.2 ओवर में महज 133 रन पर ही समेट दिया। जवाब में द.अफ्रीकी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में ही 134 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ ये कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के करियर का अंतिम विश्व कप मैच भी साबित हुआ। चार विकेट लेने वाले इमरान ताहिर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और चार रन के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। श्रीलंका को पहले झटका कुशल परेरा के रूप में लगा। परेरा दूसरे ही ओवर में तीन रन बनाकर आउट हो गए। एबॉट की गेंद पर क्वांटन डी कॉक ने उनका कैच लपका। इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान बिना खाता खोले डेल स्टेन के शिकार हुए। फॉफ डू प्लेसिस ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लहिरू थिरिमाने तेजी से रन बनाते हुए टीम को शुरुआती झटके से उबारने की कोशिश में 48 गेंदों में 41 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें