सोमवार, 16 मार्च 2015

फ्री वाई-फाई के लिए ‘आप’ मांग रही आपका सुझाव

अपने बड़े चुनावी वादों में से एक दिल्ली में ‘मुफ्त वाई-फाई’ को लागू करने के लिए आप सरकार 10 सवालों के सेट के साथ आया है जिसमें पब्लिक के सुझाव मांगे जा रहे हैं।

आप सरकार की सलाहकार समिति, दिल्ली डायलॉग कमिशन (डीडीसी) जिसके हेड मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, ने ट्विटर पर 10 सवालों का सेट तैयार किया है जिसमें पब्लिक के सुझाव मांगे जा रहे हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के साथ पहले राउंड के विचार विमर्श के बाद डीडीसी ने ये 10 सवाल तैयार किए हैं।

प्रत्येक सवालों के लिए डीडीसी सुझाव, विचार व सिफारिशें ddc.delhi@gov.in पर इमेल और व्हाट्सएप हेल्पलाइन +919643327265 के जरिए निमंत्रित कर रही है। प्रत्येक सवाल का रेस्पांस 200 शब्दों में होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें