मंगलवार, 17 मार्च 2015

पीएम मोदी ने 20 सांसदों की लगाई क्‍लास, दी सख्‍त हिदायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर मतदान के दौरान संसद से गैरहाजिर रहने वाले भाजपा सांसदों से प्रति सख्त रुख अपनाया है। आज दिल्ली में हुए भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को सख्त हिदायत दी।

संसदीय दल की बैठक के दौरान संसदीय कार्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी 20 सांसदों के नाम लिए जो संसद में मतदान के दौरान गैरहाजिर थे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को अपनी-अपनी जगह पर खड़े होने को कहा और फिर चेतानवी दी कि अागे से ऐसा नहीं होना चाहिए।

पीएम ने सभी सांसदों से कहा कि आप अपनी जगह पर खड़े हो जाएं ताकि सभी लोग आपको देख सकें। जानकारी के मुताबिक, गैरहाजिर रहने वाले सांसदों में वरुण गांधी, प्रीमत मुंडे, बाबुल सुप्रियो और पूनम महाजन के नाम भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें