शुक्रवार, 27 मई 2016

संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आतंकवाद का समर्थन बंद करे पाक:PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामाबाद से किसी भी तरह के आतंकवाद पर पूरी तरह रोक लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील करते हुए कहा है कि भारत-पाक संबंध ‘‘वास्तव में बहुत ज्यादा उंचाइयों पर पहुंच’’ सकते हैं, बशर्ते पाकिस्तान ‘‘अपनी ही बनाई हुई’’ आतंकवाद की बाधा को हटा दे, बेशक वह राज्य प्रायोजित हो अथवा सरकार से इतर।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की वेबसाइट पर टिप्पणियां पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यदि पाकिस्तान खुद की थोपी हुई आतंकवाद की बाधा को हटा दे तो हमारे संबंध वास्तव में बहुत ज्यादा उंचाइयां हासिल कर सकते हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हम पहला कदम उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन शांति की राह अब एक दोतरफा मार्ग है।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा यह कहा है कि एक-दूसरे से लड़ने के बजाय भारत और पाकिस्तान को मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ना चाहिए।
Read More - संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आतंकवाद का समर्थन बंद करे पाक:PM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें