भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार के दो साल पूरा होने पर आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए 'विकास पर्व' के नाम से एक कार्यक्रम चला रही है जिसके लिए 30 टीमें बनाई गईं हैं।
उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक विकास पर्व मनाया जाएगा और इसके तहत 200 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक रात गुजारेंगे और सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों के बारे में जनता को अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा, 'दो साल में हमारी सरकार ने जो कुछ किया है उसके आधार पर पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे यह कहने में झिझक नहीं है कि देश को एक बेहतरीन सरकार मिली है।' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, कौशल विकास योजना के जरिए देश के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें