सोमवार, 25 अप्रैल 2016

उत्तराखंड पर संसद में संग्राम, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र की हुई हत्या

उत्तराखंड पर संसद में संग्राम, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र की हुई हत्या
उत्तराखंड पर संसद में संग्राम, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र की हुई हत्या
उत्तराखंड के मुद्दे पर संसदे के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में सांसदों ने केंद्र सरकार को लोकतंत्र का हत्यारा करार दिया । कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार कांग्रेस शासित राज्यों को बेवजह निशाना बना रही है।

लोकसभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। समस्याओं से उलझी कांग्रेस अपनी कारगुजारियों का खुद शिकार हो रही है।गृहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि आप को उत्तराखंड का मामला न्यायलय में विचाराधीन लगता है लेकिन राम मंदिर और इशरत जहां के मामले में सरकार का नजरिया बदल जाता है। जे़डीयू के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड मुद्दे पर संसद ही एक मात्र ऐसा फोरम है जहां बहस होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें